सपा नेता मांगे माफी: डिमरी
चमोली। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर तीर्थ पुरोहित, चार धाम के हकहकूकधारियों सहित सनातन धर्म के अनुनाइयों में भारी नाराजगी है। चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत समिति के सचिव हरीश डिमरी ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। डिमरी ने कहा कि मौर्य ने धार्मिक स्थलों पर टिप्पणी नेताओं के मानसिक दिवालियापन को दिखाता है। डिमरी ने कहा कि यदि मौर्य माफी नहीं मांगते तो सनातन धर्म के अनुयायी इसका पुरजोर विरोध करेंगे।