थत्यूड़ कांग्रेस ने मणिपुर घटना को लेकर किया प्रदर्शन
नई टिहरी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी थत्यूड़ जौनपुर ने ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत के नेतृत्व में थत्यूड़ बाजार चौराहे पर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना पर केंद्र सरकार का पूतला फूंक कर रोष जाहिर किया। इस दौरान भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें आपसी भाईचारा बिगाड़ने का निरंतर काम कर रहे हैं। इस घटना की जिम्मेदारी से बचने के लिए अन्य प्रदेशों को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतारू है। इस मौके पर कांग्रेसियों ने विधानसभा धनोल्टी के विकास कार्य ठप्प होने का आरोप लगाते हुए कहा कि थत्यूड़ से ढाणा सीएचसी रोड एवं सुवाखोली भवान मोटर मार्ग पर अलमस के पास पुल का निर्माण कार्य जो कि 1 वर्ष पूर्व से निर्माणाधीन है। आज तक पूरा नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार के विकास के बजाय शराब के ठेकों को खोलने का काम कर रही है। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेशमा देवी, आईटी सेल प्रदेश सचिव नंदकिशोर नौटियाल एवं कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल का स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रेशमा देवी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बसंती भारती, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस बाला असवाल, प्रदेश सचिव कांग्रेस आईटी सेल नंदकिशोर नौटियाल, विजय गुसाईं, महिपाल रावत, भरत सिंह चौहान, गुरुदयाल सिंह रांगड़, महिपाल पंवार, दिनेश रावत, अमित बड़ियारी, चैन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।