प्रो. राणा को मिलेगा उत्तराखंड समाज गौरव सम्मान
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रो. पीएस राणा को उत्तराखंड समाज गौरव सम्मान के लिए चयनित किया गया है। उन्हें यह सम्मान आगामी 1 अगस्त को श्रीनगर गढ़वाल में दिया जाएगा। प्रो. राणा गढ़वाल विवि में कुलसचिव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, चीफ प्रॉक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वह विवि में अपनी 40 साल की सेवाओं के बाद हाल ही में सेवानिवृत्त भी होने जा रहे हैं। पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डा. अरविंद दरमोड़ा ने बताया कि एक अगस्त को श्रीनगर में होने वाले सम्मान समारोह में उन्हें उत्तराखंड समाज गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। कहा प्रो. राणा ने विवि के शीर्ष पदों पर रहते हुए समाज के विभिन्न मुद्दों पर सामाजिक संस्थाओं को अपना सहयोग दिया है। उन्हें इस सम्मान के लिए चयनित किए जोन पर प्रो. जेपी पचौरी, प्रो. मोहन सिंह पंवार, प्रो.हरिभजन सिंह चौहानप्रो. एआर डंगवाल, प्रो. विद्या सिंह चौहान, प्रो. सुधांशु जायसवाल, प्रो. हिमांशु बौड़ाई, प्रो. किरन डंगवाल आदि संस्थाओं के लोगों ने खुशी जताई है।