25 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ा एक आरोपी
काशीपुर
सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने 25 पेटी देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करते हुए उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया।सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी अर्जुन गोस्वामी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक देसी शराब के साथ मौजूद है। पुलिस ने मुकेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी टांडा बंजारा सुल्तानपुर पट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 25 पेटी शराब को बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकद्मा दर्ज करते हुए उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया। टीम में चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी, कांस्टेबल विजय पाल, कांस्टेबल हरेंद्र धामी, कांस्टेबल ललित कनियाल मौजूद रहे।