19अगस्त को पर्यावरण जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली के ओंकारानंद इण्टर कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चिपको आंदोलन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 19 अगस्त को पर्यावरण जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रेमी परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी ने बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत तहसील परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि रैली में ओंकारानंद स्कूल,नागेन्द्र इंका बजीरा व राइंका रामाश्रम के छात्र छात्राओं द्वारा तहसील परिसर से मुख्य बाजार से होते हुए ओंकारानंद स्कूल प्रांगण तक रैली निकाली जायेगी,तत्पश्चात् विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह,विशिष्ट अतिथि साहित्यकार मदन डुकलान,नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रधानाचार्य रामाश्रम गजपाल सिंह जगवाण,सेनि.प्रधानाचार्य धूम सिंह चौहान,क्षेपंस भूपेंद्र सिंह भंडारी,राजेश गुसाईं,प्रधानाचार्या अमिता नेगी कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट व संचालन शिक्षक गिरीश बडोनी एवं विद्यालय के छात्र करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता पर आधारित गीत एवं अन्य लघु नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों एवं अभिभावकों से कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *