गैरसैंण कॉलेज के छात्रों ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया
चमोली। राजकीय पीजी कॉलेज फरकंडे गैरसैंण के छात्र -छात्राओं ने श्री देव सुमन विवि द्वारा नयी शिक्षा प्रणाली के तहद बीए एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित करने पर असंतोष जताते जताते हुए जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। मौके पर प्राचार्य के माध्यम से विवि प्रशासन को ज्ञापन भेजा। आंदोलनकारी छात्रों का कहना था कि बीए एवं बीएससी की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा परिणामों में 80 प्रतिशत छात्र एवं छात्राओं को बैक घोषित किया गया है जो कि विवि द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ से कम नहीं है। इसे बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एबीवीपी से जुडे एवं अन्य छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन देते हुये चेतावनी दी है कि यदि परीक्षा परिणाम उचित रूप से घोषित नही किये गये तो छात्र -छात्राऐं उग्र आंदोलन को मजबूर होगें। ज्ञापन एवं प्रर्दशन करने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत रावत, सचिव वर्षा सहसचिव शिशुपाल, एबीवीपी नगर सह मंत्री प्रकाश खत्री,प्रियंका, सायना, पूजा व मनीष आदि प्रमुख थे।