पुर्तगाल में होने वाली किक बॉक्सिंग में प्रतिभाग करेंगी शिवानी
ऋषिकेश। ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता 17 नवंबर से पुर्तगाल में आयोजित होने वाली वाको वर्ल्ड सीनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। जिसके लिए शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल व रोटरी क्लब ने उन्हें 26,153 रुपये की सहायता राशि भेंट की। शुक्रवार को शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल विस्थापित कॉलोनी में रोटरी क्लब ऋषिकेश ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान ने कहा कि शिवानी गुप्ता एक होनहार बालिका है। वे कई वर्षों से क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं को निशुल्क कराटे प्रशिक्षण देती आ रही है। रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि शिवानी जैसी प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया जाना जरूरी है। कहा कि शिवानी गुप्ता पुर्तगाल में 17 नवंबर से 27 दिसंबर तक होने वाली वाको वर्ल्ड सीनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। जो खुशी की बात है। इस दौरान विद्यालय परिवार व क्लब की तरफ से शिवानी गुप्ता को 26,153 रुपये की सहायता राशि भेंट की गई। मौके पर क्लब सचिव संजीव शर्मा, राकेश अग्रवाल, दीपक भारद्वाज, अक्षत चौहान, नवीन नेगी आदि रहे।