अज्ञात ने किया बुलट पर हाथ साफ
ऋषिकेश। शहर में हीरालाल मार्ग पर एक गली से चोरों ने बाइक चोरी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। प्रशांत बिष्ट निवासी मनीराम रोड, ऋषिकेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अज्ञात की पहचान के लिए खंगाला जा रहा है। दावा किया कि, जल्द पहचान कर बाइक को बरामद किया जाएगा।