कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में जुटे लोग

ऋषिकेश। लालपानी में कूड़ा निस्तारण प्लांट निर्माण के विरोध में एक बार फिर अमितग्राम में स्थानीय लोग जुटे। उन्हें सूचना मिली कि नगर निगम के अधिकारी प्रशासन के साथ प्लांट का निर्माण शुरू कराने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के बाद मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इस दौरान आंदोलनरत स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत पर प्लांट का निर्माण नहीं होने देंगे। गुरुवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग किनारे अमितग्राम में कूड़ाघर विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। समिति के सदस्य रणजीत थापा ने बताया कि प्रशासन और नगर निगम के पुलिस फोर्स के साथ प्लांट निर्माण शुरू करने की सूचना मिली थी, इसके चलते प्लांट का विरोध करने वाले लोग जमा हुए। बताया कि प्लांट को अन्यंत्र शिफ्ट करने की मांग की जा रही है। इसके लिए करीब 380 दिनों से समिति का धरना भी जारी है। कई दौर की वार्ता में लालपानी में मौजूदा जमीन पर कूड़ा निस्तारण प्लांट निर्माण का विरोध जताया जा चुका है। प्लांट का निर्माण आबादी क्षेत्र की बजाय जंगल की ओर करने की मांग रखी जा रही है। मौके पर गुमानीवाला की प्रधान दीपिका व्यास, मानवेंद्र कंडारी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोघा, पुरुषोत्तम बड़ोनी, लाल सिंह बोहरा, राजू गुनसोला, धर्म सिंह क्षेत्री, नत्थीलाल सेमवाल, विजया नौटियाल, सुशीला भट्ट, राजमति रावत, पूजा थापा, गनेशी देवी, रीना, प्रेम सिंह, चंद्रमोहन व्यास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *