धूमधाम से मनाया जाएगा विश्वकर्मा पूजा दिवस
ऋषिकेश। आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट 37वां विश्वकर्मा पूजा दिवस धूमधाम से मनाएगा। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा निशा दूबे की सांस्कृतिक प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी। गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा समिति चन्द्रेश्वरनगर ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता आयोजित की। समिति अध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी चन्द्रेश्वरनगर दुर्गा मंदिर ऋषिकेश में आगामी 17 सितम्बर को 37वां विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम मनाया जाएगा। सुबह पहले विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना और हवन किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमें भोजपुरी अभिनेत्री निशा दूबे, विनय मिश्रा एवं चंद्रेश सिंह मुकुल, शेषनाथ ओझा, नीलम पांडे और साथी गायक व कलाकार अपनी सांस्कृतिक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां देंगे। बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा गढ़वाल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी विशेष रूप से होगी। पत्रकार वार्ता में लाल बाबू, अनिल कुशवाहा, सुरेश, राजेश, मदन शाह, विनोद, अशोक सिंह और राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।