टिहरी बांध की झील में पर्यटकों के लिये सुविधा बढ़ाने की मांग
नई टिहरी। श्री गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति कोटी कॉलोनी ने पर्यटकों की सुविधा के लिये विभिन्न समस्याओं के संबंध में डीएम को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने सभी मांगों पर उचित कार्यवाही की मांग की है। श्री गंगा भागीरथी बोट संचालक समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र नेगी ने कहा टिहरी बांध की झील में वर्ष 2013 से हर वर्ष वाटर स्पोर्ट्स का संचालन होता आ है। लेकिन पर्यटकों के लिये मुलभूत सुविधाओं का आभाव बना है। समिति अध्यक्ष टिहरी बांध में आने वाले पर्यटकों के लिये पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने, कोटी कॉलोनी में किसी भी बैंक शाखा का एटीएम शुरु करने, झील के पास बनी 14 दुकानों को बोट यूनियन के साथ स्थानीय व्यापारियों देने की मांग की है।