सहकारिता विभाग ने किसानों को दिया ऋण
चम्पावत। सहकारिता विभाग की ओर से चांदमारी बहुउदेशीय साधन सहकारी समिति और धरमघर समिति की बैठक हुई। जिसमें दोनों समिति ने किसानों को करीब सात लाख रुपये का ऋण दिया। लोहाघाट ब्लॉक सभागार में अपर जिला सहकारी अधिकारी कमला मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न जानकारियां दी गई। उन्होंने न्याय पंचायत भुमलाई और कोलीढेक को सहकारिता विभाग की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही समिति के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त कार्यो समिति का वार्षिक आय-व्यय लाभांश लाभ हानि, बीमा, वर्तमान में गतिमान मिलेट्स, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण, कुक्कुट पालन, पाली हाउस, उर्वरक एवं नैनो यूरिया आदि के बारे में बताया।