महिला किकबॉक्सिंग में चम्पावत से झटके आठ स्वर्ण

चम्पावत। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से देहरादून में किक बॉक्सिंग लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चम्पावत की खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण समेत कुल 14 पदक जीते। प्रतियेागिता में पूजा महर, नेहा जोशी, निष्ठा नेगी, पूनम भण्डारी, साक्षी भंडारी, अनामिका बिष्ट और शीतल अधिकारी ने स्वर्ण पदक, महक बिष्ट आकांक्षा मुरारी ने रजत और अंशिका धामी, मान्या मुरारी, अदिति थ्वाल और दिया फत्र्याल ने कांस्य पदक जीत चम्पावत जिले का नाम रोशन किया है। चम्पावत जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अमन सिंह रावत ने बताया कि इसी वर्ष किकबॉक्सिंग खेल को भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया कार्यक्रम में शामिल किया गया है। विजेता खिलाड़ियों को जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी , विमला सजवान, संदीप पाठक, शिव नारायण साहू , कैलाश थपलियाल, अभिषेक गोयल, पवन कापड़ी, नरेश मुरारी, प्रेम सिंह रावत, सुंदर खोलिया, प्रेम सिंह ज्याला ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *