शक्ति केंद्र प्रवास के तहत अमिया बूथ में की बैठक
हल्द्वानी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्ति केंद्र प्रवास कार्यक्रम के तहत अमिया बूथ में बैठक की। अमृतपुर शक्ति केंद्र की बैठक में जिला मंत्री नितिन राणा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की। अमृतपुर शक्ति केंद्र के तीनों बूथों की समितियों का सरल एप पर सत्यापन किया। बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक मधुसूदन पलडिया, प्रभारी चिराग बोरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जीवन बोरा, पंकज मेहरा, नरोत्तम जोशी, भुवन पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।