छात्रों को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी
नई टिहरी
भिलंगना ब्लॉक के राइंका ठेला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय आपदा त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी डेमो के माध्यम से दी गई। डीएम के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के तहत राइंका घुमेटीधार में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को आपदा उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीके आदि की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आपदा के समय आपातकालीन परिचालन केंद्र, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के सम्पर्क नम्बरों व टोल फ्री नम्बर की जानकारी देने के साथ ही विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।