महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी पकड़े
चम्पावत
जिले के एक गांव में महिला से सामूहिक दुष्कर्म में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाल योगेश उपाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चम्पावत के दूरस्थ क्षेत्र की महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। मामले में तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 363 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। कोतवाल ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपी सोहन सिंह, राहुल सिंह और बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में चल्थी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिह कोरंगा, एसआई पिंकी धामी, कांस्टेबल चंचल सिह, उपेंद्र राठी, रविंद्र गिरी व पंकज राय शामिल रहे।