हाईवे में कार बोलेरो से टकराई, युवक रेफर
चम्पावत’
टनकपुर-बनबसा हाईवे में एक अनियंत्रित कार बोलेरो वाहन से जा टकराई। हादसे में कार चालक यूपी निवासी चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कार में कुल तीन लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह टनकपुर से बिजनौर, यूपी को जा रही कार संख्या डीएल 6177 कमलपथ के पास स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन से जा टकराई। हादसे में बिजनौर, यूपी कार चालक 25 वर्षीय कपिल कुमार पुत्र हरविंदर कुमार घायल हो गया। कार में सवार दोनों बिजनौर निवासी दिग्विजय पुत्र स्व नरेंद्र और हिमांशु पुत्र अनिल कुमार ने घायल साथी कपिल को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ उमर ने बताया कि कपिल के सिर में चोट लगी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।