चेन्नई की टीम में हुआ चयन
रुडकी। रुड़की के कृष्णानगर निवासी दिव्यांग खिलाड़ी विकास लांबा का चयन आईडब्ल्यूपीएल सीजन-तीन में हुआ है। विकास चेन्नई सुपर स्टार टीम की ओर से खेलेंगे। दिल्ली के द्वारिका में 21 से 25 जून तक आईडब्ल्यूपीएल सीजन-3 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट टीमें भागीदारी करेंगी। रुड़की के कृष्णा नगर निवासी विकास लांबा इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर स्टार टीम की ओर से खेलेंगे। अब से पहले विकास विकास कई टूर्नामेंटों में भागीदारी कर चुके हैं जिनमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हाल ही में देहरादून में 5 से 8 जून तक आयोजित श्रद्धांजलि कप में विकास टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर चुने गए थे। इस कप का फाइनल भी उत्तराखंड ने जीता था। विकास के इस चयन पर परिजनों में खुशी की लहर है। विकास ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन देने का प्रयास करेंगे।