स्टोन क्रशर की चोरी में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
रुड़की
स्टोन क्रशर में मोटर और महंगे पुर्जे चुराने का एक आरोपी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जांच में उसकी बाइक भी चोरी की निकली। लक्सर क्षेत्र के शिव स्टोन क्रशर से पिछले दिनों बिजली का मोटर और क्रशर की मशीनों में लगने वाले महंगे पुर्जे चोरी हो गए थे। क्रशर के कर्मचारी ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई हरीश गैरोला और सिपाही मनोज मलिक इसकी जांच कर रहे थे। रविवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने बाइक सवार को रोककर पूछताछ की लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। इस पर पुलिस ने उसकी बाइक पर रखे प्लास्टिक के बोरे को देखा तो उसमें क्रशर से चोरी गए पुर्जे बरामद हए।