बरोटीवाला में छात्रों को अग्नि सुरक्षा के गुर सिखाए
विकासनगर
ड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आग लगने पर किए जाने वाले त्वरित उपायों की जानकारी दी। मॉक ड्रिल के तहत विद्यालय प्रांगण के एक छोर पर आग लगाई गई। फिर उसको बुझाने के उपाय बताए। छात्रों और शिक्षकों ने अग्निशमन यंत्रों को चलाना भी सीखा। प्रशिक्षकों ने बताया कि जब भी आग की घटना हो तो उससे घरबराएं नहीं, घबराने से हालात अधिक बिगड़ सकते हैं। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। अलग-अलग प्रकार की आग को अलग-अलग तरीके से बुझाया जाता है। हर आग को पानी से ही नहीं बुझाया जाता है। बताया कि हर प्रतिष्ठान, स्कूलों आदि जगहों पर अग्निशमन यंत्र आवश्यक रुप से लगे होने चाहिए। इसके बाद उन्होंने प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव, राहत के कार्यों के बारे में जानकारी दी। बताया कि पूरा क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। यहां कभी भी आपदा की घटनाएं हो सकती हैं। अगर हम लोग खुद राहत और बचाव कार्य शुरु करें तो इन आपदा की घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता हैं। इस दौरान डॉ. शक्ति सिंह, डॉ. कुलवंत सिंह, आदर्श, आकाश, आर्यन, पल्लवी, आसमां आदि मौजूद रहे।