पुलिस ने गुमशुदा बुजुर्ग को ग्रामीणों के सुपुर्द किया

नई टिहरी

टिहरी के चंबा ऋषिकेश सड़क स्थित नागनी पुलिस चौकी के नागनी कस्बे बीते मंगलवार देर सांय पुलिस जवान और होमगार्ड गस्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें एक बुजुर्ग महिला लावारिस अवस्था में घूमते मिली। पूछताछ में बुजुर्ग अपने नाम के अलावा कुछ नहीं बता पाई। पुलिस ने मीडिया पुलिस ग्रुप सहित अन्य सोशल साइट पर बुजुर्ग की फोटो प्रसारित की, जिसके बाद लोगों ने बुजुर्ग के बारे में पुलिस को जानकारी दी। हेडकांस्टेबल राजेश वर्मा ने बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना नाम चंद्रा बताया। सोशल साइड पर पुलिस को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उक्त महिला का नाम चंद्रकला देवी पत्नी स्व. कालादास निवासी ग्राम पंगारखाल थाना टिहरी की रहने वाली बताया। उन्होंने बताया उक्त महिला दो दिनों से जिला अस्पताल बौराड़ी से गुमशुदा है। पुलिस ने पंगारखाल के पूर्व प्रधान रविंद्र उनियाल व अन्य ग्रामीणों को नागनी चौकी में बुलाकर उक्त बुजुर्ग महिला को उनके सुपुर्द किया। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिये पुलिस का आभार जताया। मौके पर होमगार्ड दर्मियान सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *