दूसरों के साथ खुशियां बांटकर मनाएं दीवाली

रुड़की

लक्सर पुलिस ने दाबकी गांव में बैठक की। बैठक में उन्होने दीवाली पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में ग्रामीणों का सहयोग मांगा। साथ ही नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की मदद करने की अपील भी की। कोतवाल राजीव रौथाण ने कहा कि पुलिस वर्दी पहनकर लोगों की सेवा करती है। गांव के लोग बिना वर्दी के यही काम कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि लोग एक दूसरे की भावनाओं को समझें, जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करें, दीवाली के त्योहार की खुशियां उनके साथ बांटे। एसएसआई मनोज गैरोला ने नशे की लत से बचने का सुझाव दिया। कहा कि नशे की लत युवा पीढ़ी को तो बर्बाद कर ही रही है, देश का सुनहरा भविष्य भी इससे प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को साइबर क्राइम से बचाकर रखने के टिप्स भी दिए। बैठक में एसआई हरीश गैरोला, एकता ममगाई, मनोज नौटियाल, सुभाष चंद्र, एएसआई रंजीत नौटियाल के अलावा प्रधान विरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, मोनू, राजपाल, मुकेश कमार, अनुज, रामकमार, अजीत सिंह, पंकज, सुभाष, नाथीराम भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *