फॉगिंग कराने की मांग उठाई

हरिद्वार

गांव धनपुरा, पदार्था, फेरुपुर सहित कई गांवों में पिछले एक माह से बुखार का प्रकोप है। ग्रामीणों ने मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग की मांग की है। ग्रामीण नसरत अली, मुस्तकीम अहमद, नूर अली, शहनवाज, जब्बार, रिजवान, सादिक, राकेश कुमार, सोनू प्रजापति का कहना है कि गांव में बरसात का पानी व नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। रुके हुए पानी मे मच्छर पनप रहे हैं। आरोप है कि बार-बार गांव में फॉगिंग की मांग करने के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। जबकि सभी पंचायतों में फॉगिंग मशीन उपलब्ध है। ग्रामीण इलियाश, जब्बार मालिक, नूर आलिया, सुमित कुमार, सोहन कुमार, मुस्तकीम अहमद, शेरअली, जाकिर हसन, सलीम अहमद, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, बिलाल, रिजवान अली, पुरुषोत्तम, सुनील कुमार ने फॉगिंग की मांग उठाई। ग्राम विकास अधिकारी अमित सैनी ने बताया कि जल्द फॉगिंग कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *