दून और मसूरी में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
देहरादून। दून और मसूरी में सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बीच लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मसूरी में विभिन्न योजनाओं के तहत खुदाई का कार्य किया गया है। बारिश के चलते काम ठप होने की वजह से वाहन चालकों, राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा प्रतिमायन चौक कॉलोनी रामधारी सिंह दिनकर मार्ग लोअर नत्थनपुर में बारिश के दौरान सड़क बदहाल स्थिति देखने को मिली। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बीते पांच माह से सड़क खुदी हुई है। पहले जल संस्थान ने पानी की लाइन के लिए सड़क खोदी और अब एडीबी ने सीवर लाइन के लिए खुदाई की है। लोग जल्द काम पूरा करने की मांग कर रहे हैं।