गोवा में छाए रुड़की के जिम्नास्टिक खिलाड़ी
रुड़की
गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में रुड़की के खिलाड़ी मो. अरशद और शिवम विवास ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। जिम्नास्ट कोच राज कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि से उत्तराखण्ड जिमनास्टिक्स के भविष्य को जोड़ कर देखा जा सकता है। उभरते हुए नये जिम्नास्ट खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणा का काम करेगा। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।