महंगाई के विरोध में पेट्रोल पंप पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया

देहरादून

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम के विरोध में धर्मपुर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस द्वारा कारगी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने यहां पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम न्यूनतम स्तर पर है, इसके बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में निरंतर पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ाया जा रहा है। जो कि बहुत ही निराशाजनक है। एक तरफ देश महामारी कोरोना की वजह से आर्थिक संकट और बेरोजगारी की मार झेल रहा है। वहीं सरकार द्वारा लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कहा कि कांग्रेस इसके विरोध में आंदोलन करती रहेगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, प्रदेश सचिव कमल कांत, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल , प्रदेश सचिव जितेंद्र नेगी, अभय सिंह, अमित सिंह, मोहम्मद अकबर, हेमंत उपरेती, प्रदीप कुमार, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *