उत्तराखंड सरकार सभी छात्रों को प्रोमोट करे : मल्लिक
देहरादून
जद(यू) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत से कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की है। उन्होंने कहा की सभी सरकारी व निजी विवि के बीएससी, बीकॉम, बीटेक और एमबीबीएस के फाइनल इयर के छात्रों को इंटरनल परीक्षा, असाइनमेंट के प्रदर्शन के आधार पर पास किया जाना चाहिए। कहा कि उत्तराखंड में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से छात्र अध्ययन करने आते हैं। ऐसे में अगर विवि द्वारा ऑफलाइन मोड में सेमेस्टर परीक्षाएं होती हैं तो ये छात्रों के स्वास्थ्य के लिए उचित साबित नहीं होगा। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोरोना काल में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से बढ़ कर कोई चीज नहीं है। ऐसे में सरकार को इस विषय पर जल्द कोई निर्णय लेना चाहिए।