लोस चुनाव में राजनीतिक पार्टियां पंजाबी समुदाय को टिकटों में दें आरक्षण
हरिद्वार
राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की 54 वीं बैठक में आम चुनाव में राजनैतिक दलों से पंजाबी समाज से जुड़े लोगों को टिकटों में वरीयता के साथ पंजाबी सनातन आयोग गठित किए जाने की मांग की गई। बैठक में 24 राज्यों के पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की उपलब्धि बताई। अटल बिहारी वाजपेई भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सेठ ने कहा कि देश की मजबूती के लिए पंजाबी समुदाय ने हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान किया है। देश की आबादी के पांच फीसदी पंजाबी समुदाय है, लेकिन सियासी पार्टियों की उपेक्षा के चलते सामाजिक रूप से मुख्य धारा से बाहर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पंजाबी समाज की समस्या बताई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के संरक्षक वीके कपूर ने कहा कि पंजाबी समाज ने हमेशा देश की अखंडता के लिए हर संभव कुर्बानियां दी है।