दिव्य औषधि खीर से कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं दूर
रुड़की
महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर की ओर से दिव्य औषधि खीर बांटी गई। नगर निगम सभागार में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की सभी वनस्पतियां, अनाज, फल इत्यादि में चंद्रमा से रस उत्पन्न होता है। जो पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के प्रबल होने से बढ़ जाता है। इससे औषधि के गुण बढ़ जाते हैं। कार्यक्रम के संयोजक वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि औषधि खीर सांस, दमा, पुराना नजला, खांसी, हृदय रोग आदि में लाभकारी है। कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है।