लंबगांव में क्षेत्रीय विकास को लेकर चर्चा की
नई टिहरी। नववर्ष के शुरुआती सप्ताह में राज्य निर्माण आंदोलनकारी और पूर्व जिपंस देवी सिंह पंवार ने क्षेत्र के विकास को लेकर जलेबी पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। शिव मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के विकास को लेकर देवी सिंह पंवार ने युवाओं व बुजुर्गों से चर्चा के लिए जलेबी पर चर्चा का आयोजन किया। भले ही इस मौके पर बच्चों ने जमकर जलेबी चर्चा का आनंद लिया। इस मौके पर देवी पंवार ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि क्षेत्र के विकास को राजनीती से न जोड़कर स्थानीय स्तर पर इसके लिए ठोस पहल विकास कामों को आगे बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए। क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुऐ ग्राम प्रधान से लेकन विधायक व मंत्री एक रूपता से काम करें। पत्रकार रमेश कुड़ियाल, युद्धवीर सिंह, केशव, चतर सिंह, केदार सिंह, प्रवीन, हरीश डिमरी, महिमानंद जोशी, देवेंद्र, सुरेंद्र रमोला आदि ने भी विकास में एकजुटता दिखाने पर जोर दिया।