10 दिसंबर को 11 बजे अनाज मंडी से शुरू होगी विशाल ट्रैक्टर रैली

काशीपुर

20 गांवों की भूमि पर मालिकाना हक के लिए प्रस्तावित विशाल ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने को लेकर तहसील परिसर में धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में ट्रैक्टर रैली को लेकर रूट तैयार किया गया और उस पर फाईनल मुहर लगाई गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी दी गईं। मंगलवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 10 दिसंबर को होने वाली विशाल ट्रैक्टर रैली सुबह 11 बजे अनाज मंडी से शुरू होगी तथा ये विभिन्न रास्तों से होती हुई रोडवेज बस स्टेशन पर जाकर समाप्त होगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कर्म सिंह पड्डा ने बताया कि सभी आंदोलनकारी 11 बजे अनाज मंडी में एकजुट होंगे। यहां से ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद ये रैली रामराज रोड से हुड्डा पंप, नंदपुर नरका टोपा से मुडिया तिराहा, मेन रोड होते हुए रोडवेज बस स्टेशन पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। उन्होंने सभी लोगों से बड़ी संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की है। वहीं जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि ट्रैक्टर रैली आंदोलन का दूसरा चरण है, इसके बाद अभी और चरणों में सरकार के विरोध में आंदोलन होने हैं, इसकी रूपरेखा लगभग तैयार है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार समय रहते जायज मांगों को पूरा नहीं करेगी तो सरकार विरोध के लिए तैयार रहे। बैठक में आयोजक रजनीत सिंह सोनू, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, राजेंद्र सिंह गिल, मुरारी लाल, चमन लाल, राज किशोर सिंह, जसजीत भुल्लर, दलजीत सिंह रंधावा, हरदेव सिंह, मलूक सिंह, सनी निजर, चरण सिंह, जोगिंदर सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *