तीर्थ पुरोहित को दी हत्या की धमकी, केस दर्ज
हरिद्वार
एक तीर्थ पुरोहित ने दूसरे तीर्थ पुरोहित पर गददी पर पहुंचकर गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर के मोहल्ला पीठ बाजार निवासी मोहित सिखौला पुत्र शशीकांत सिखौला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पेशे से तीर्थ पुरोहित है। उसकी कुशाघाट पर गददी है। आरोप है कि पराग उर्फ परीक्षित पुत्र रामेश्वर निवासी मोहल्ला चाकलान से उसका एक विवाद कोर्ट में विचाराधीन है, जिस वजह से वह उससे रंजिश रखता है। आरोप है कि 9 दिसंबर को पराग ने उसे बिल्वकेश्वर कालोनी के पास रोकर गाली गलौच कर दी। वह जैसे तैसे वहां से निकल आया लेकिन अगले दिन पराग ने उसके गददी पर पहुंचकर उसके साथ फिर से गाली गलौच करना शुरू कर दी। उस वक्त उसके यजमान भी गददी भी मौजूद थे। आरोप है कि उसे एवं उसके परिवार को हत्या कर देने की धमकी देते हुए पराग वहां से चला गया। पीड़ित का आरोप है कि बार बार उसे हत्या की धमकी दी जा रही है। वह और उसका परिवार भयभीत है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।