क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन

देहरादून

उत्तराखंड आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों मे 10% क्षैतिज आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। नायब तहसीलदार सदर राजेंद्र सिंह रावत ने आंदोलनकारियों के बीच आकर विज्ञापन प्राप्त किया।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने मांग करते हुए चेताया कि सरकार एक सप्ताह के भीतर क्षैतिज आरक्षण का विधेयक पास कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करें। अन्यथा तमाम पार्टी कार्यकर्ता और राज्य आंदोलनकारी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन छेड़ देंगे। संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि सरकार उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने वाले आंदोलनकारियों के लिए ‘राज्य निर्माण सेनानी’ शब्द का प्रयोग करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करें। राज्य निर्माण सेनानी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुशीला पटवाल ने इस बात पर आक्रोश जाहिर किया कि क्षैतिज आरक्षण से संबंधित विधेयक 6-7 साल से लटका हुआ है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि इस बार भाजपा सरकार अथवा राज्यपाल के स्तर पर विधेयक को रोका गया तो फिर प्रदेश की जनता चुप नहीं बैठेगी। इस अवसर पर प्रमोद डोभाल, विनोद कोठियाल, राजेंद्र गुसांई, यशोदा रावत, मनोरमा, जगदम्बा बिष्ट, राखी नौटियाल, मंजू रावत, इंद्रा देबी, चंपा देवी, बलबीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, भरत सिंह, संजय तितोरिया, प्रवीन कुमार, गोविंद अधिकारी, राधेश्याम, योगेश भट्ट ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *