टोल प्लाजा के विरोध में 5वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन
ऋषिकेश
नेपालीफार्म में टोल प्लाजा के विरोध में पांचवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। सर्वदलीय संघर्ष समिति सदस्यों ने लोगों से टोल प्लाजा के विरोध में सडक़ों पर उतरने की अपील की। शनिवार को नेपालीफार्म पर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना 27वें दिन और अनशन 5वें दिन जारी रहा। शनिवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष व ट्रक यूनियन महासंघ के अध्यक्ष दीप शर्मा, ट्रक एसोसिएशन के सुरेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, कुशलपाल, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र चौधरी, शिवराज सिंह, दिनेश पोखरियाल, रोहित मित्तल, विनय डबराल अनशन पर बैठे। अनशनकारी दीप शर्मा ने कहा कि नेपाली फार्म पर प्रस्तावित टोल प्लाजा का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने टोल प्लाजा निरस्तीकरण के संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक की घोषणा के बावजूद अभी तक शासनादेश जारी न होने को क्षेत्रीय जनता के साथ मजाक बताया। कहा कि जब तक लिखित आदेश निर्गत नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। समिति अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने लोगों से टोल प्लाजा के विरोध में सडक़ों पर उतरने की अपील की। धरना देने वालों में शोभा भट्ट, पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, संजय पोखरियाल, सोहन सिंह रौतेला, देव सेमवाल, आशा सिंह चौहान, दीपक नेगी, हरभजन सिंह चौहान, लालमणि रतूड़ी, विजय पाल सिंह पवार, कुंवर सिंह गुसाईं, रोशन ब्यास, बाबूराम धारवान, भगवती प्रसाद सेमवाल आदि उपस्थित रहे।