चोरी की फिराक में घूम रहे चार दोस्त गिरफ्तार
हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र में चोरी की फिराक में घूम रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी आपस में दोस्त हैं। आरोपियों के कब्जे से हथौड़ा, प्लास, पेचकश, छेनी और सरिया के टुकडे के साथ ही दो चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात टीम चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि डैंसो चौक कंपनी चौराहे के पास खाली प्लाट में चार संदिग्ध व्यक्ति बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दबिश देते हुए चारों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से औजार और चाकू बरामद हुए। पूछताछ में चोरों ने चोरी की फिराक में घूमने की बात कबूल की। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी संदीप, सुनील निवासीगण ग्राम अतमलपुर बौंगला बहादराबाद, सुनील निवासी अत्मलपुर बौंगला बहादराबाद, सोहेल व राहिल उर्फ सुल्तान निवासीगण अंबर तालाब कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की हाल पता शिव विहार कालोनी हनुमान मंदिर के पास बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।