लोगों को लावारिस पशुओं से निजात दिलाएं
रुद्रपुर
व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. कुलदीप रघुवंशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आशीष नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लावारिस पशु फसलों को नुकसान के साथ ही आए दिन लोगों व वाहनों पर हमला कर रहे हैं। इसके चलते कई लोग घायल हो चुके हैं। उन्होंने तुरंत समस्या का समाधान करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संजीव गुप्ता, भूपेंद्र आर्य, अमित कुमार गुप्ता गणेश भारती, हरेंद्र तोमर, मन्नू, नंदन सिंह, इंदर सिंह सावंत, अपार सिंह आदि रहे।