कच्ची शराब के सौ पाउच पकड़े, आरोपी फरार
रुद्रपुर
पुलभट्टा पुलिस ने बाइक पर लदे कट्टे से सौ पाउच कच्ची शराब के पकड़े। जबकि बाइक चालक भाग गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार को पुलभट्टा पुलिस शक्तिफार्म रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान सैमलपुर चौराहे पर शक्तिफार्म की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक ने बाइक दूसरी दिशा में मोड़ भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक पर लदे कट्टे से सौ पाउच कच्ची शराब के बरामद किए। पुलिस ने बाइक को सीज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।