सौदा करने के बाद दूसरे को जमीन बेच दी, केस दर्ज
हरिद्वार
जमीन का सौदा तय कर एक व्यक्ति ने 10 लाख रुपये लिए, इकरारनामा करने के बाद जमीन दूसरे को बेच दी। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार, शिवकुमार निवासी ग्राम सीतापुर ने शिकायत में बताया कि 25 अप्रैल 2018 को एक जमीन का सौदा उसने और उसके साथी जय प्रकाश ने सतेंद्र कुमार, पदम सिंह निवासीगण ग्राम नूरपुर पंजनहेडी के साथ किया था। इकरारनामा के दौरान बयाना के तौर पर 10.21 लाख की रकम दोनों को दी थी। बाकी रकम संपत्ति नाम कराने के बाद देना तय किया गया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर इकरारनामा को नहीं मानते हुए संपत्ति को किशनपुर निवासी एक व्यक्ति को 22 मई 2020 को बेच दी।