टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया
अल्मोड़ा
मेरा गांव मेरी सडक़ योजना के तहत बीते शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय में संपन्न टेंडर प्रक्रिया विवादों में आ गई। कुछ लोगों ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें गुमराह कर प्रक्रिया से बाहर रखा गया। शनिवार को मेरा गांव मेरी सडक़ योजना के तहत मेहरखोला गांव के लिए स्वीकृत सडक़ की टेंडर प्रक्रिया होनी थी। क्षेत्र के प्रमुख ठेकेदार जगदीश बिष्ट और हेमंत अधिकारी ने टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने सीडीओ से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। हालांकि ब्लॉक प्रशासन ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संपन्न कराई गई। शनिवार को दोपहर 12 बजे तक सडक़ के टेंडर की कार्रवाई नियत थी, प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से शासन के नियमानुसार संपन्न कराई गई। असंतुष्ट पक्ष के लोग 12 बजे के बाद टेंडर डालने पहुंचे थे। धांधली के आरोप निराधार हैं। मामले की उच्च स्तर पर जांच शुरू हो गई है।