योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाए भाजयुमो
मंडल सशक्तिकरण अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य हरिद्वार ने बाइक रैली निकाली। रैली को विधायक मदन कौशिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कौशिक ने युवाओं से सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों एवं योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। कौशिक ने कहा कि युवा मोर्चा के पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी सजग रहे। जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम मैन्दोला, कार्यक्रम आयोजक मंडल अध्यक्ष तुषांक भट्ट ने युवाओं को देश निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। इस दौरान मंडल महामंत्री विष्णु अग्रवाल, तरुण चौहान, हर्षित त्रिपाठी, सिद्धार्थ कौशिक, राज कुमार अरोड़ा, मृदुला सिंह, आकाश दत्त, ऋषभ शर्मा, धीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।