कार के कुचलने से मेडिकल छात्र की मौत, छात्रा घायल
हरिद्वार
हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर बेकाबू कार की टक्कर से मेडिकल छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके साथ खड़ी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल मेडिकल छात्रा का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। बहादराबाद पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में ले लिया है। छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले मृतक युवक के परिजन यहां पहुंच रहे हैं। दुर्घटना शुक्रवार देर रात पतंजलि अनुसंधान केंद्र के ठीक सामने सड़क पार घटित हुई। रुड़की की तरफ से आ रही एक काले रंग की कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। उसके बाद सड़क किनारे मौजूद छात्र और छात्रा को कुचलते हुए कार सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। आनन-फानन में शांतरशाह चौकी पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने घायल छात्र और छात्रा को जिला अस्पताल भेजा, जहां छात्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत होने पर छात्रा को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान दिव्यांश गुप्ता 27 वर्ष पुत्र संतोष गुप्ता निवासी सुलसुली सरगुजा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। युवती का नाम माधवी चौधरी पुत्री एमआर चौधरी निवासी शाहपुर नगर सिकंदराबाद हैदराबाद आंधप्रदेश है। एसओ ने बताया कि युवक गुजरात के एक मेडिकल कालेज में बीएएमएस का छात्र था। युवती यहां पतंजलि आयुर्वेदिक कालेज में एमडी की छात्रा है। युवक उसे यहां छोड़ने आया था। युवक के परिजन यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।