टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

रुड़की

बुलेट सवार को टक्कर मार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। टेंपो नंबर के आधार पर पुलिस चालक पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल कर सबूत जुटाएगी। रुड़की कोतवाली को अमरपाल निवासी वार्ड नंबर एक माजरा ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई कंवरपाल (35) पांच जनवरी को आठ बजे बुलेट पर सवार होकर घर की ओर आ रहा था। इस बीच हरिद्वार हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने टेंपो ने भाई की बुलेट में टक्कर मार दी थी। जिसमें भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। शहर में प्राथमिक उपचार के बाद भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां फिलहाल भी उसका उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *