शिक्षा विभाग ने जरूतमंदों को मुहैया कराई राशन
विकासनगर
कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अब शिक्षा विभाग ने भी अभियान शुरू किया है। बुधवार को शिक्षा विभाग के विकासनगर ब्लॉक मुख्यालय की ओर से मुहैया कराई गई राशन खंड शिक्षा अधिकारी ने जरूरतमंदों को वितरित की। इससे पूर्व कालसी और सहसपुर ब्लॉक में भी विभाग की ओर से राशन वितरित की गई थी। खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि ब्लॉक के प्रत्येक शासकीय और अशासकीय विद्यालयों की ओर की ओर से अपनी इच्छा के अनुसार सहायता राशि सीईओ कार्यालय में जमा की गई। जिसके बाद सीईओ कार्यालय से राशन, मॉस्क, सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सामान बीईओ कार्यालय पहुंचाया गया। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ओर से सहायता मुहैया कराई जा रही है। बुधवार को सीईओ कार्यालय से मुहैया कराई गई सामग्री को बीईओ कार्यालय में जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया। बीईओ ने बताया कि इन दिनों शिक्षक गांवों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर रहे हैं। सीईओ कार्यालय से मिली सामग्री के साथ स्थानीय स्तर पर एकत्र की गई सामग्री भी जरूरतमंदों को बांटी जाएगी। स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को जरूतमंदों की सहायता के लिए आना चाहिए। इस दौरान डा. नरेश कुमार, नितिन वर्मा, अनीता, राजेश पाल, सुनील, मंजीत, राजेंद्र, अंशुल आदि मौजूद रहे।