हाईवे किनारे से झाडिय़ां कटान की मांग
विकासनगर। त्यूणी चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे उगी झाडिय़ों के कारण यातायात में परेशानी हो रही है। लोगों ने झाडिय़ों से दुघर्टना होने की आशंका भी जताई है। स्थानीय जन प्रतनिधियों ने एनएच के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर मार्ग किनारे उगी झाडिय़ों के कटान की मांग की है। बताया कि हाईवे पर कई जगह तीव्र बैंड पर झाडिय़ां दुघर्टनाओं को न्योता दे रही हैं। उन्होंने ईई से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाही का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में बलबीर चौहान, लायक राम शर्मा, रमेश चौहान, श्याम सिंह, रामानंद चौहान, कृपाल नेगी आदि शामिल रहे।