रंजिश की मारपीट में आठ लोगों पर केस
रुड़की
मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आमखेड़ी निवासी आकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसके भाई की रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि 26 जनवरी की शाम को आरोपियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके भाई सोनू के घर में घुसकर मारपीट की। हमलावरों ने घर में भाभी और बच्चों को भी पीटा। शोर शराबा होने पर हमलावर हवाई फायरिंग कर फरार हो गए।