बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार
क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने भोगपुर से बरामद कर लिया। फेरुपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घिस्सुपुरा निवासी सुमित कुमार पुत्र राजकुमार ने शिकायत कर बताया कि उसकी बाइक चोरी ली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। शुक्रवार को फेरुपुर पुलिस चौकी पर चल रही चेकिंग के दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम दीपक सैनी पुत्र विनोद सैनी निवासी भोगपुर बताया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घिस्सुपुरा से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।