कोविड नियमों को कर रहे नजरअंदाज
ऋषिकेश
कोविड कर्फ्यू को ऋषिकेश में कुछ लोगों ने नजरअंदाज किया। शनिवार को प्रतिबंध के बाद भी मुख्य बाजारों में परचून और कपड़े की दुकानें खुली रहीं। हालांकि ग्राहक कम नजर आए। सप्ताह में पांच दिन बाजार खोलने और शनिवार-रविवार को दो दिन आवश्यक सेवा को छोडक़र बाजार बंद रखने का सरकारी आदेश है, जिससे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। शनिवार को ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ी। रेलवे रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, मेन बाजार में परचून और कपड़ों की दुकानों के शटर आधे खुले रहे। ग्राहक के पहुंचने पर उन्हें जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवाया गया। तिलक रोड, हरिद्वार रोड, देहरादून रोड पर सुबह कई लोग दुकान के बाहर डेरा डाले रहे। ग्राहक आने पर शटर खोलकर सामान भी दिया। पुलिस को गश्त करते देख सुबह 11 बजे के बाद दुकानों के आगे डेरा डाले लोग गायब हो गए। तहसीलदार डा. अमृता शर्मा ने कहा कि कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है।