मुझे रिश्तेदारों के दम पर टिकट नहीं मिला : त्रिवेंद्र
हरिद्वार हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे रिश्तेदारों के दम पर टिकट नहीं मिला है। बल्कि जनता के स्नेह और बल पर पार्टी ने चुनाव मैदान में उतरने का अवसर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने का वादा कर चुनाव जिताने की अपील की। वहीं, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को 15 हजार पार का नारा दिया। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के निजी फॉर्म हाऊस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को मेहनत से काम करने का मूलमंत्र दिया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मैंने ईमानदारी से काम किया है। कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई आंच नहीं आने दूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने का आह्वान कर कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पीएम के 400 पार के संकल्प को साकार करना है।