पासपोर्ट अदालत तीन, चार अगस्त को, 300 लंबित प्रकरण निपटाए जाएंगे
भोपाल,
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल द्वारा तीन और चार अगस्त को द्वितीय पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें 2021 की लंबित पासपोर्ट फाइलों का निराकरण किया जाएगा। पासपोर्ट अदालत दो बेंच में आयोजित होगी। तीन अगस्त को दोपहर दो से शाम पाँच बजे तक और चार अगस्त को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक अदालत लगेगी। दोनों दिन भोपाल एवं इंदौर के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही की जाएगी। पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 300 से अधिक मामलों की सुनवाई होगी। इससे पूर्व 26 एवं 27 अप्रैल को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया गया था।