लोक अदालत में हुआ 119 मामलों का निस्तारण
विकासनगर। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ढकरानी में लोक अदालत आयोजित की गयी। लोक अदालत में कुल 119 मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना ऐक्ट के आठ मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें पीडि़त परिवारों को कुल अस्सी लाख पांच हजार रुपये का प्रतिकर मुआवजा देने के इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लोक अदालतों के आयोजन का प्रमुख्य उद्देश्य आम आदमी को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाना है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आम आदमी को सरल और सस्ता न्याय दिलाने में बार और बेंच मिलकर अहम योगदान दे सकती हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ढकरानी विकासनगर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार की अध्यक्षता में तीन पीठों के समक्ष मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें 92 सामान्य मामलों जिनमें एमवी ऐक्ट आदि के मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें एआरटीओ की ओर से एमबी ऐक्ट में 15 चालानों का निस्तारण किया गया। जिसमें 39 हजार रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया। 138 एनआई ऐक्ट के छह मामलों का आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण किया गया। जबकि पारिवारिक न्यायालय में सात मामलों का आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसीजेएम शाची शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, अधिवक्ता बिंदू, परिवारिक अदालत के पीठधीश अजय कुमार आदि मौजूद रहे।